जय भारती जय जयपुरम्। जय भारती जय जयपुरम्।।
यह जयपुर नगर गुलाबी। यह जयपुर नगर गुलाबी।।
भारत मॉं के आभूषण में, रत्न चमकता आया।
यूनेस्को ने रत्न इसी में, विश्व धरोहर पाया।।
कला संस्कृति धर्म जाति की, अद्भुत भव्य छटा भी।
यह जयपुर नगर गुलाबी। यह जयपुर नगर गुलाबी।
जय भारती जय जयपुरम्।
हवामहल आमेर यहॉं के, देख देख मन भाये।
बाग जलाशय भवन वास्तु से, अनुपम कला समाये।।
पथ चौड़े समकोण घूमते, चौपड़ यहॉं लुभाती।।
यह जयपुर नगर गुलाबी। यह जयपुर नगर गुलाबी।
जय भारती जय जयपुरम्।
नाहरगढ़ जयगढ़ दरवाजे, विविध सजावट वाले।
जन्तर मन्तर यं़त्र जहॉ पर, ज्योतिष के रखवाले।।
गालव ऋषि की सरल धरा ये, महक जहॉं आभा की।।
यह जयपुर नगर गुलाबी। यह जयपुर नगर गुलाबी।
जय भारती जय जयपुरम्।